टाटा मोटर्स ने सिर्फ 3 महीने में 3203 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स ने जब से अपनी गाड़ियों का नया पोर्टफोलियो लॉन्च किया है और इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बढ़त बनाई है तब से कंपनी की किस्मत ही बदल गई है। कंपनी को ये मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून की अवधि में हुआ है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 5,007 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इतना ही नहीं इस बार कंपनी का ऑपरेटिंग रिवेन्यू 42 प्रतिशत बढ़कर 1 लाख करोड़ के लेवल को पार कर गया। ये 1,02,236.08 करोड़ रुपये रहा है।
टाटा मोटर्स की किस्मत बदलने में उसकी लग्जरी कारों का बड़ा रोल रहा है। उसकी ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का रिवेन्यू 57 प्रतिशत बढ़कर 6.9 अरब पाउंड रहा है, जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 16.3 प्रतिशत तक बढ़ा है। जेएलआर की ऑर्डर बुक स्ट्रॉन्ग बनी हुई है। कंपनी को 1,85,000 रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर के ऑर्डर मिले हैं, ये उसकी टोटल ऑर्डर बुक का 76 प्रतिशत है।
डोमेस्टिक मार्केट में उसकी होलसेल 7.6 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि रिटेल सेल में 6 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी ने 19,000 से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री की है। स्टॉक मार्केट में भी टाटा मोटर्स के शेयर्स ने जबरदस्त तेजी दिखाई है। अप्रैल की शुरुआत में कंपनी का शेयर 424.25 रुपये पर था जो 30 जून 2023 को 595.55 रुपये तक पहुंच गया। इस तरह कंपनी के शेयर होल्डर्स को भी इस दौरान 40 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है।