राष्ट्रीय होम

सिंगापुर की कुल जीडीपी के बराबर है अकेले टाटा का मार्केट कैप, दुनिया में सेमीकंडक्टर उत्पादन का 25% हिस्सा सिंगापुर का, अब दोनों की होगी साझेदारी

सिंगापुर की कुल जीडीपी के बराबर है अकेले टाटा का मार्केट कैप। दुनिया में सेमीकंडक्टर उत्पादन का 25% हिस्सा सिंगापुर में होता है और अब दोनों की साझेदारी होगी जिससे इस क्षेत्र में भारत जल्द ही कई कदम आगे बढ़ेगा।

सेमीकंडक्‍टर निर्माण में भारत को एक अग्रणी देश बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। टाटा समूह इस सेक्‍टर में अब सबसे ज्‍यादा एक्टिव है। समूह की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने चिप निर्माता एनालॉग डिवाइसिस, एनएक्‍सपी सेमीकंडक्‍टर्स और माइक्रॉन जैसे वैश्विक कंपनियों के साथ चिप निमार्ण के लिए समझौते किए हैं। टाटा समूह की सेमीकंडक्‍टर मैन्‍यूफैक्‍चरिंग क्षमता से सिंगापुर भी प्रभावित है। सिंगापुर सरकार टाटा समूह के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर्स निर्माण करना चाहती है।

केंद्र सरकार कारों और टेलीकॉम उपकरणों से लेकर कई प्रोडक्‍ट्स में इस्‍तेमाल होने वाले सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। इससे भारत सेमीकंडक्टर के हब के रूप में विकसित होगा और भारतीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *