जोमेटो में फूड डिलीवरी करने वाला बना PCS अधिकारी

जोमेटो में फूड डिलीवरी करने वाला PCS अधिकारी बन गया है। यह कडी मेहनत और उसकी लगन का ही परिणाम है कि उसने डिलीवरी के बीच में मिलने वाले टाइम में और जो भी कुछ उसे समय मिला, उसने उसी का सदुपयोग करते हुए यह उच्च मुकाम हासिल किया है।

किसी ने सच ही कहा है कि अगर इंसान के अंदर सच्ची लगन हो और कुछ कर गुजरने की चाहत हो, तो कितनी ही मुश्किलें क्यों ना आए, वह सफलता जरूर हासिल करता है। ऐसे लोग समाज को भी सीख देने का काम करते हैं की परिस्थितियों से डरकर नहीं बल्कि डटकर सामना करना चाहिए।

फूड डिलीवरी कंपनी जौमैटो ने अपने ट्विटर हैंडल पर तमिलनाडु के विग्नेश की कहानी साझा की है और बताया है कि कैसे उनकी कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले शख्स ने राज्य की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा निकालकर अफसर रैंक की पोस्ट हासिल कर ली।

विग्नेश ने तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्लियर की है। जिसके बाद अब वह अफसर बनेंगे। जौमैटो ने उनकी कहानी शेयर करते हुए लिखा कि, ‘विग्नेश के लिए एक लाइक जरूर करें, जिसने डिलीवरी पार्टनर के तौर पर काम करते हुए हाल ही में तमिलनाडु लोक सेवा आयोग परीक्षा पास की है।”

SHARE