झारखंड के बोकारो में आज सुबह-सुबह मुहर्रम का जुलूस निकलने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर कुल 13 लोग बुरी तरह झुलस गये। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर है। यहां बेरमो क्षेत्र में सुबह मुहर्रम ताजिया निकालने के दौरान कुछ लोग 11000 वोल्ट तार के संपर्क में आ गये। जिसके बाद करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजिया ले जाते समय ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन ताजिया में सट गयी, जिससे ताजिया जुलूस में रखी बैटरी फट गयी। लोगों ने तुरंत सभी घायलों को इलाज के लिए डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, अस्पताल में एंबुलेंस की कमी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हालांकि बाद में कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेज दिया गया। इस हादसे में कुल 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की मौत हो गई है। जबकि सात की हालत गंभीर है और दो लोगों को घर भेज दिया गया है। इस घटना के बाद परिवार और खेतों में रहने वाले लोग गमगीन हो गए।