सपा की विधायक पूजा पाल जल्द ही जा सकती हैं बीजेपी में

सपा की विधायक पूजा पाल जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। विधायक पूजा पाल के करीबियों का दावा है कि योगी सरकार ने माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग के खिलाफ जो सख्त कार्रवाई की है उससे वह बहुत प्रभावित हैं। कौशांबी जिले की चायल सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल जल्द ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकती हैं।

दिल्ली में बीजेपी के कई नेताओं से उन्होंने मुलाकात भी की है। संभावना जताई जा रही है कि पूजा पाल दो से तीन दिनों के अंदर ही पार्टी चीफ को इस्तीफा दे सकती हैं। बीजेपी नेता व उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की इस दल बदल में अहम भूमिका है। बृजेश पाठक और पूजा पाल दोनों ही पहले मायावती की पार्टी में रह चुके हैं। नई दिल्ली में ही बीजेपी का दामन विधायक पूजा पाल थाम सकती हैं। पूजा पाल इससे पहले भी दो बार बीएसपी के टिकट पर विधायक रह चुकी हैं।

पूजा पाल के पति राजू पाल की साल 2005 में विधायक रहते हुए हत्या कर दी गई थी। राजू पाल की हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर था।

विधायक पूजा पाल अपने पति को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही थीं। यहां तक कि वह हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गई। लेकिन उन्हें जो इंसाफ मिलना चाहिए था वह नहीं मिल। लेकिन इस सरकार ने उस इंसाफ को पूरा किया है। यह इंसाफ उन्हें 18 साल बाद मिला है। वह 18 साल से डर डर कर अपनी जिंदगी जी रही थी। राजू पाल हत्याकांड की इंसाफ के लिए पूजा पाल अकेले ही पैरवी कर रही थीं।

पूजा पाल इससे पहले भी दो बार बीएसपी के टिकट पर विधायक रह चुकी हैं.। प्रयागराज की शहर पश्चिम सीट पर पूजा पाल 2012 में माफिया अतीक अहमद और 2007 में उसके भाई अशरफ को हराकर विधायक चुनी गई थी।

SHARE