रूस में वैगनर आर्मी चीफ प्रिगोजिन की मौत के बाद अब अगला चीफ कौन? ये सवाल उठ रहा है। सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर प्लेन क्रैश हुआ है या साजिश के तहत कराया गया है? इसके साथ-साथ वैगनर के नए चीफ को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। फिलहाल वैगनर के नए चीफ के दौड़ में आंद्रेई ट्रोशेव का नाम सबसे आगे चल रहा है।
प्रिगोजिन वही शख्स था जिसने ठीक दो महीने पहले रूस में बगावत करते हुए राजधानी मॉस्को पर चढ़ाई कर दी थी, हालांकि समय रहते व्लादिमीर पुतिन ने खतरे को भांपते हुए बेलारूस के राष्ट्रपति की मदद से मामले को निपटा लिया था। अब प्लेन क्रैश में प्रिगोजिन की मौत के बाद यह सवाल उठने लगा है कि आखिरी अगला वैगनर चीफ कौन होगा या फिर इस प्राइवेट आर्मी का नेतृत्व अब कौन करेगा?
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने प्रिगोजिन के जिंदा रहते ही आंद्रेई ट्रोशेव का नाम आगे बढ़ाया था। अब जब प्लेन क्रैश में प्रिगोजिन की मौत हो चुकी है तो आंद्रेई ट्रोशेव एक बार फिर से चर्चा में हैं। कयास लगाया जा रहा है कि पुतिन वैगनर चीफ के लिए आंद्रेई ट्रोशेव के नाम को फिर से आगे कर सकते हैं।