पश्चिम बंगाल के दत्तपुकुर में एक घर में भीषण बम विस्फोट, 7 लोगों की मौत, एक शव उडकर पेड पर लटका

पश्चिम बंगाल के दत्तपुकुर में एक घर में भीषण बम विस्फोट हुआ जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि एक शव उडकर पेड पर लटक गया। जिस मकान में यह विस्फोट हुआ वह मकान पूरी तरह से मलबे में तबदील हो गया है। बम फटने के वक्त जो लोग आस-पास खड़े थे उनके शवों के चीथड़े उड़ गए हैं और आस-पास के इलाके में फैल गए हैं।

पुलिस को जब इस घटना की सूचना लगी तो पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अब तक विस्फोट से 7 लोगों के मरने की पुष्टि की है। इनके शव बरामद किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह नीलगंज इलाके की एक अवैध फैक्ट्री में यह विस्फोट हुआ। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को बताया है कि इस मकान में अवैध रूप से बम बनाए जाते थे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यहां पर अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। फिलहाल इस हादसे में 7 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है और पुलिस को आशंका है कि मलबे के नीचे और भी लोगों के शव निकल सकते हैं।

SHARE