जी 20 की बैठक के लिए मेहमानों के लिए किराए पर ली गई 300 से ज्यादा लक्जरी गाड़ियां

जी 20 की बैठक के लिए मेहमानों के लिए किराए पर ली गई 300 से ज्यादा लक्जरी गाड़ियां दिल्ली पहुंचने लगी हैं। वहीं कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्ष अपने काफिले की गाड़ियां अपने साथ में लेकर आएंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ 40 गाड़ियाँ अमेरिका से आएंगी। चीन के राष्ट्रपति के काफिले की 25 गाड़ियाँ चीन से आएंगी। ऐसे ही फ्रांस, यूएई और यूरोपीय संघ ने भी अपने साथ आने वाली गाड़ियों की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को उपलब्ध कराई है।

राष्ट्रअध्यक्षों के काफिले में 12- 15 गाड़ियां और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के काफिले में तीन से पांच गाड़ियां चलेंगीं। असल में सरकार और पुलिस के आगे बड़ी चुनौती रूट पर सुरक्षा देने के साथ इन सभी गाड़ियों की पार्किंग की भी होगी। ऐसे में इतनी ज़्यादा गाड़ियां लाने की इजाज़त नहीं दी जा सकती।

सूत्रों के मुताबिक नेताओं के इतने बड़े काफिले से दिक्कत हो सकती है, ऐसे मे दिल्ली पुलिस ने प्रस्ताव दिया है कि वाहनों में कुछ कटौती की जाए। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी विदेश मंत्रालय को भेजी थी। जिसके बाद विदेश मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी जी20 समिट में आने वाले अतिथि देशों को दी गई।

SHARE