रूस में दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला

रूस में दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला हुआ है जिसमें रूस के चार बड़े रूसी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बुधवार को रूस में हुए हमले को दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला माना जा रहा है। रूसी समाचार एजेंसी के अनुसार उत्तर-पश्चिमी रूसी शहर पेस्कोव में स्थित एक हवाई अड्डे पर ड्रोन हमला हुआ है जिसमें चार बड़े रूसी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा भी रूस के छह अलग-अलग क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है।

पेस्कोव यूक्रेन से 600 किमी. से भी अधिक दूरी पर स्थित है। यह शहर एस्टोनिया की सीमा के करीब पड़ता है। रूसी हवाई अड्डे पर हुए हमले की जिम्मेदारी यूक्रेन ने नहीं ली है, लेकिन बीते कुछ हफ्तों से यह माना जा रहा है कि रूस पर हमले के लिए, यूक्रेन ने विस्फोटक ड्रोन का इस्तेमाल अधिक कर दिया है। इस हमले पर रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई भी टिप्पणी नहीं आई।

वेडेर्निकोव ने लिखा, “एयरपोर्ट के रनवे पर हुए हमले से नुकसान का अनुमान जब तक नहीं हो जाता, तब तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं”।सरकारी समाचार एजेंसी टीएएसएस ने अनुसार इस ड्रोन हमले में चार इल्यूशिन आईएल-76 भारी परिवहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

SHARE