कोर्ट के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं ठेकेदार
गुरुग्राम-
गांव ग्वाल पहाड़ी मुस्तील नंबर 76 में हो रहे अवैध निर्माण से ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों को भी नहीं पता है कि यह निर्माण क्यों हो रहा है और कौन करवा रहा है। ठेकेदार का कहना है कि नगर निगम इसका निर्माण कार्य करवा रहा है। जबकि कोर्ट का भी आदेश है कि यहां कोई अवैध निर्माण का काम नहीं होगा।
नगर निगम आयुक्त गुरुग्राम को पत्र लिखकर भी अवैध निर्माण की जानकारी दी गई है लेकिन नगर निगम कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। ग्रामीणों की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि नगर निगम की जमीन पर हो रहे इस अवैध निर्माण के कारण गांव ग्वाल पहाड़ी मुस्तील नंबर 76 की तरफ कंक्रीट की दीवार बनाई जा रही है। जबकि यहां इस दीवार का कोई औचित्य नहीं है। दीवार बन जाने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने उपायुक्त गुरुग्राम को भी पत्र लिखकर इस अवैध निर्माण के बारे में अवगत कराया है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों में रोष है।