नई दिल्ली: देश की कॉर्पोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए अब इंतजार खत्म हो गया है. देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेन लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ के बीच चलेगी. सप्ताह में 6 दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन और टिकटिंग का सारा ज़िम्मा आईआरसीटीसी के पास है।
किराया
लखनऊ से दिल्ली: एसी चेयर कार- 1,125 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयर कार – 2,310 रुपये
दिल्ली से लखनऊ: एसी चेयर कार- 1,280 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,450 रुपये
लखनऊ से कानपुर: एसी चेयर कार- 320 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयर कार – 630 रुपये
लखनऊ से गाजियाबाद: एसी चेयर कार- 1,125 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयर कार – 2,310 रुपये
दिल्ली से कानपुर: एसी चेयर कार- 1,155 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,155 रुपये
तेजस एक्सप्रेस (00501) सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ जंक्शन से छूटेगी , ट्रेन 7 बजकर 20 मिनट पर कानपुर और 11 बजकर 43 मिनट पर गाजियाबाद पहुंचेगी , जबकि ट्रेन 12 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
नई दिल्ली से यह ट्रेन शाम 4 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर गाजियाबाद (17:10), कानपुर (21:30) और रात 10 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।