कनाडा के नागरिकों की भारत में नो-एंट्री, टेंशन में आ गए ट्रूडो

नई दिल्ली।

कनाडा के नागरिकों की भारत में नो-एंट्री कर दी गई है जिससे ट्रूडो टेंशन में आ गए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए ग़ैर-ज़िम्मेदाराना आरोप के बाद भारत ने कई सख़्त कदम उठाए हैं। भारतीय कार्रवाई से बौखला कर कनाडा की सरकार भी कूटनीतिक बराबरी के नाम पर कुछ कदम उठा रही है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है। दोनों देशों में जारी विवाद के बीच भारत और कनाडा ने पहले ही राजनायिकों को निकाल दिया है। मामले की गंभीरता तो देखते हुए अब भारत ने कनाडा के लिए सभी वीजा सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया है।

भारत द्वारा और भी एक्शन किए जा सकते हैं। जैसे

*कनाडा ने जो दिल्ली स्थित अपने हाई कमीशन में ज़्यादा संख्या में डिप्लोमेट तैनात कर रखा था, उनको वापस भेजा जा सकता है।

*कनाडा में मौजूद भारतीय राजनायिकों की सुरक्षा में अगर कनाडा ने लापरवाही दिखाई तो भारत लेगा कड़ा एक्शन।

*कनाडा सरकार के आतंक के ख़िलाफ़ सहानुभूति वाले रवैये को सहयोगी देशों के सामने लाया जाएगा।

*अगर कनाडा ने भारत के लोगों को वीज़ा देना बंद किया तो फिर कई और एक्शन लेगा भारत।

भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ़ किया है कि भारत और कनाडा के बीच तनातनी का मूल मुद्दा आतंकवाद है। कनाडा भारत विरोधी आतंकी संगठनों की शरणस्थली बन चुकी है। कनाडा के राजनीतिक नेतृत्व को आतंक के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का साहस दिखाना ही पड़ेगा।

SHARE