तमिलनाडु के एक टैक्सी ड्राइवर के बैंक खाते में 9000 करोड़ रुपये जमा हुए। जैसे ही उसे अपने फोन पर मैसेज मिला कि उसके कहते में 9000 करोड़ रुपए हैं, वह विश्वास नहीं कर पाया। उसने सोचा कि कहीं कोई फ्रॉड करने वाला शरारत कर रहा है। लेकिन फिर भी उसने कन्फर्म करने के लिए खाते में से 21000 रुपए निकाले। अब उसे पूरा विश्वास हो गया कि वाकई अब वह करोड़पति बन चुका है।
अब वह अपना जीवन शहंशाह के अंदाज में गुजरने की योजना बना रहा था। लेकिन प्लानिंग ठीक से बन पायी कि एक मैसेज आया जिसमें उसका बैंक खाते से बाकी सारी रकम उड़ गई। इससे उसको मिली हुई सारी खुशी छूमन्तर हो गई।
बैंक के साफ्टवेयर में कुछ तकनीकी गलती की वजह से उस कैब ड्राइवर के खाते में 9000 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए थे। बैंक को जब तक इस गलती का एहसास हुआ, तब तक कैब ड्राइवर ने इसमें से 21000 रुपये निकाल लिए थे। ऐसे में बैंक ने बाकी रकम वापस कर ली है।
टैक्सी ड्राइवर ने चेक करने के लिए अपने खाते से पहले 21000 रुपये ट्रांसफर किए। यह ट्रांजेंक्शन हो गया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह बाकी रुपयों को खर्च करने की योजना ही बना रहा था कि बैंक ने अपने पैसे वापस लेते हुए कैब ड्राइवर को 21000 रुपये की रिकवरी नोटिस थमा दी। इससे उसकी खुशियां काफूर हो गई।
इस मामले में अब नया अपडेट आया है। बैंक के मैनेजिंग बोर्ड के मुताबिक बैंक के सीईओ एस कृष्णन ने रिजाइन कर दिया है।