दीनदयाल धाम (फरह) मथुरा।
भारत माता के अमर सपूत, एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता, महामनीषी, महान दार्शनिक एवं आदर्श राजनेता पं० दीनदयाल उपाध्याय जी के पावन जन्मदिवस आश्विन कृष्ण त्रयोदशी संवत् 2080 तदनुसार 12 अक्तूबर के अवसर पर इस बार चार दिनी जन्मोत्सव समारोह 11, 12, 13 एवं 14 अक्तूबर, 2023 को दीनदयाल धाम में उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पं० दीनदयाल उपाध्याय जी स्मृति महोत्सव मेला समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया है। मुख्यमंत्री 11 अक्तूबर को मेला का उदघाटन कर विराट किसान संगोष्ठी में मुख्य अतिथि रहेंगे।
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पं० दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर चार दिनी मेला 11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक दीनदयाल धाम फरह में आयोजित होगा। गत दिवस पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति और पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति पदाधिकरियों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय कालीदास मार्ग लखनऊ में भेंट कर मुख्यमंत्री को पं० दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव में आने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंडित जी के जन्मोत्सव पर आयोजित चार दिवसीय मेला के कार्यक्रमों के पोस्टर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने मेला में आने का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर मेला में आने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधि मण्डल में पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति मंत्री मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश गर्ग एवं कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाठक, पं० दीनदयाल उपाध्याय जन्मभूमि स्मारक समिति के अध्यक्ष मधुसूदन दादू एवं मंत्री केशव प्रसद शर्मा उपस्थित रहे।