फिरोजाबाद में पुलिस प्रशासन ने जैन मेले की धार्मिक परंपराओं को तोड़ते हुए की मनमानी

फीरोजाबाद।

श्री छदामी लाल जैन मंदिर में जैन समाज द्वारा आज के दिन लगभग 70 वर्षों से जलधारा महोत्सव कार्यक्रम की परंपरा रही है परंतु अतिक्रमण के नाम पर पुलिस प्रशासन ने जैन मेले की धार्मिक परंपराओं को तोड़ते हुए खाने पीने के ठेले वालों को खड़ा नहीं होने दिया।
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली ने कहा कि जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के समापन के उपरांत श्री छदामी लाल जैन मंदिर में मेले लगाने की परंपरा लगभग 70 वर्ष पुरानी है जिसकी प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए पुलिस को कार्य करना चाहिए था किंतु पुलिस प्रशासन ने मेले में सुविधा देने की अपेक्षा अतिक्रमण के नाम पर खाने-पीने के ठेले खड़े नहीं होने दिए जिसके कारण गरीब ठेले वालों का खाना पीने का सामान खराब हुआ केवल 1 घंटे के लिए प्रशासन ठेला लगाने की व्यवस्था कर देता तो गरीबों का नुकसान नहीं होता
उन्होंने कहा कि यह पुलिस प्रशासन की अनुचित करवाई है हम इसकी निंदा करते हैं

SHARE