फाइलेरिया उन्मूलन में मुखिया, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों की सीधी भागीदारी

 

— मसौढ़ी के सगुनी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बनाया “पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म”
— आमजनों को बीमारियों के प्रति जागरूक करने का सशक्त माध्यम बनेगा पीएसपी

मसौढ़ी-

प्रखंड से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इस मुहिम को सफल और सशक्त बनाने के लिए सोमवार को प्रखंड के सगुनी पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर “पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म” सह “रोगी हितधारक मंच” (पीएसपी) का गठन किया गया। इसकी स्थापना के लिए हुई बैठक की अध्यक्षता सगुनी पंचायत के मुखिया रामकृपाल प्रसाद ने की। बैठक का संचालन सामुदायिक हेल्थ अधिकारी (सीएचओ) प्रीती कुमारी ने किया। ज्ञातव्य हो कि मसौढ़ी प्रखंड के सगुनी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर फाइलेरिया के अलावा कालाजार, मलेरिया और टीबी जैसी बीमारियों से ग्रसित मरीजों के अधिकारों के प्रति तथा बीमारी के इलाज के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से यह “पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म” (पीएसपी) सक्रियता से काम करेगा।
जनप्रतिनिधियों की भूमिका होगी अहम्:
इस “पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म” (पीएसपी) के माध्यम से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधि सीधी हस्तक्षेप करेंगे। वे स्थानीय स्तर पर जागरुकता फैलाने में आमजनों की मदद भी करेंगे। बैठक में मुखिया रामकृपाल प्रसाद व मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने पंचायत के गांवों में फाइलेरिया से ग्रसित हाइड्रोसिल के मरीजों की पहचान कर उन्हें आपरेशन के लिए प्रेरित करने की बात पर भी विस्तार से चर्चा की, ताकि अगले वर्ष 2025 के मार्च महीने तक फाइलेरिया से ग्रसित हाइड्रोसिल के मरीजों का शत—प्रतिशत ऑपरेशन सुनिश्चित हो सके।
पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म में सीएचओ व स्वास्थ्यकर्मी की भी होगी निश्चित भूमिका
मसौढ़ी के सगुनी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गठित “पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म” में सामुदायिक हेल्थ अधिकारी (सीएचओ) के साथ—साथ मुखिया, पंच, वार्ड सदस्य और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका काफी अहम होगी। इस मुहिम में सीफार संस्था द्वारा टेक्निकल सपोर्ट प्रदान किया जा रहा है। बैठक में फाइलेरिया के मरीज ललन शर्मा, प्रीति कुमारी, मीला देवी, मुखिया राम कृपाल प्रसाद, वार्ड सदस्य विनय कुमार, वार्ड सदस्य गोपाल जी, जीविका की रिंकी देवी, सेविका सुनीता देवी, पंच मालती देवी, सीएचओ प्रीति कुमारी, आशा अलका देवी, कुसुम देवी, ममता कुमारी, आशा फैसिलिटेटर किरण कुमारी, सीफार की जिला समन्वयक नेहा कुमारी और प्रोजेक्ट एसोसिएट विकास चौहान भी मौजूद थे।

SHARE