शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को कोर्ट ने 5 दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा

नई दिल्ली।

शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को कोर्ट ने 5 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। स्पेशल जज एम के नागपाल की कोर्ट में संजय सिंह को पेशी हुई। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा संजय सिंह से डिजिटल साक्ष्यों और कुछ लोगों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी है। इससे पहले ED के वकील एनके माटा से पूछा कि ईडी को लंबे समय से लेनदेन के बारे में जानकारी थी तो अभी गिरफ्तारी क्यों की गई है? कोर्ट ने ईडी से कई सवाल दागे, जिनका एजेंसी ने जवाब दिया।

जज एमके नागपाल ने सबसे पहले ईडी से पूछा कि कितने पैसों का लेन-देन किया गया है? इस पर ईडी का कहना है कि लगभग 2 करोड़ रुपए का लेन-देन किया गया है और ये सब संजय सिंह के आवास पर हुआ। पैसे संजय सिंह के कर्मचारी सर्वेश मिश्रा को दिए गए। ईडी ने सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा का जिक्र किया और कहा कि रुपयों को पहुंचाने की बात फोन पर की गई जिसकी अरोड़ा ने पुष्टि कर दी ।

ईडी ने कहा कि 239 जगहों पर छापेमारी की गई है। 1 करोड़ रुपए इंडो स्प्रिट के ऑफिस से उठाए गए हैं और CDR मैच की गई। संजय सिंह के फोन से जो कॉन्टेक्ट और डेटा मिला है उसके बारे में उनको कस्टडी में लेकर पूछताछ करना जरूरी हो गया है।

SHARE