कल से दो दिवसीय पी-20 समिट का आयोजन होगा। 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। पी-20 शिखर सम्मलेन में जी-20 देशों के अलावा अन्य देशों की संसद के अध्यक्ष और अंतराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। जी-20 की शानदार सफलता के बाद भारत में पहली बार हो रहे इस पी-20 सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ में होगा।
P20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी। मुख्य कार्यक्रम 13-14 को अक्टूबर है। सम्मेलन के पहले दिन पार्लियामेंटरी फोरम ऑन लाइफ के थीम पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। पी-20 शिखर सम्मलेन का मुख्य विषय ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर के लिए संसद’ रखा गया है।
वसुधैव कुटुंम्बकम अर्थात वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर के लक्ष्यों के साथ P20 सम्मेलन के दौरान भारत अपने सदियों पुराने लोकतांत्रिक इतिहास को दुनिया के सामने रखने वाला है। इसके जरिए विश्व के तमाम देशों को समानता, भाईचारा और एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की जाएगी।