तीसरे दिन दीनदयाल धाम मेला में हुए विविध कार्यक्रम

• गौपूजन के साथ शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

• बच्चों के श्रीराम स्वरूपों ने मोहा मन मोहा

• लोकगीतों में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

• लोक कलाकारों को किया ब्रज लोक रत्न से किया गया सम्मानित

दीनदयाल धाम (फरह)।

पं० दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मोत्सव के अवसर पर तीसरे दिन शुक्रवार को प्रातः गौशाला में गौ पूजन के साथ कार्यक्रम शुरू हुए। भगवान श्रीराम स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों के श्रीराम के मनोहारी स्वरूपों ने सभी का मन मोह लिया। अपराह्न में महिला लोकगीत प्रतियोगिता में बहनों ने गीत गाकर समां बांध दिया और सभी को तालियों की गड़गड़ाहट के लिए मजबूर कर दिया।   

पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को गौ पूजन हरी शंकर, राकेश , राजवीर दीक्षित ,नत्थीलाल, जगमोहन पाठक, महानगर कार्यवाह शिव कुमार, ठा० महीपाल सिंह आदि ने दीनदयाल धाम स्थित गौशाला में गौ माता का पूजन किया। स्वस्थ गौ वंश प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कामधेनु गौशाला दीनदयाल धाम के गौ पालक विजय, द्वितीय स्थान चंद्रकांत नगला चंद्रभान और तीसरा स्थान रमेश नगला बांस को मिला। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागी गौपालको समिति की ओर से साफा बांधकर और बाल्टी भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित गौपालकों और ग्रामवासियों को वेटनरी टीम डाo ययुवेन्द्र सिंह, डा० विकास सचान, डा० अवनीश कुमार फरह केन्द्र से डा० प्रभा कटियार एवं उत्तम सिह गौ संवर्धन, संरक्षण के बारे में गौपालको को प्रशिक्षित किया। बताया कि गौपालन करें यह आर्थिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक है। संचालन ठा० महीपाल सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन राकेश शर्मा ने किया।

पं० दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित भगवान श्रीराम स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों के श्रीराम के मनोहारी स्वरूपों ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में वैष्णवी एवं रितिक दोनों प्रथम रहीं, द्वितीय सिद्धि और तमन्ना एवं तृतीय स्थान पर गणेश और तरुन संयुक्त रूप से विजयी रहे। 29 बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक गरिमा गुप्ता, भूमि अग्रवाल, कनका शर्मा, कमलेश अरोड़ा एवं मीतू मौर्या रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ठा० मेघश्याम विधायक गौवर्धन, एकता जैन, ओमप्रकाश शर्मा ने पण्डित जी के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में राजेश शर्मा, दिनेश गौड़ एवं सुषमा दीक्षित मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अपरान्ह में लोकगीत प्रतियोगिता का शुभारंभ बच्चियों द्वारा नृत्य के साथ गणेश वंदना के साथ हुआ। रीना सिंह और दीनदयाल धाम की बच्चियों की गणेश वंदना और नौबत गायन को सभी ने सराहा। लोकगीत प्रतियोगिता में 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें बालिका वर्ग से 21 एवं महिला वर्ग से 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगी बालिका और महिलाओं ने बधाई गीत, नौबत और मंगल गीत गाकर पंडित जी को जन्मदिन की बधाई दी।  

भोजपुरी लोक गायिका आभा द्विवेदी और ब्रज लोक गायिका डॉ० सीमा मोरवाल के गीतों को सभी ने सराहा। समिति की ओर से पदम श्री मोहन स्वरुप भाटिया, डॉ० सीमा मोरवाल, आशा द्विवेदी, डॉ० स्नेहलता शर्मा, राजीव शर्मा, डॉ० सुषमा धाकरे, डॉ० रमा वर्मा, अलका, रागिनी, पूजा तोमर, यशी तिवारी, पं० मनीष शर्मा को समिति की ओर से ब्रज लोक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। भारतीय लोक गीत प्रतियोगिता में विजयी टीमों को पुरस्कृत किया गया। 

इससे पूर्व मुख्य अतिथि गुरू मां साध्वी कंचन गिरी जी महाराज, प्रचारक राजवीर दीक्षित रीना सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पं० दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।
डा० काजल शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, मीरा कस्तूरिया, राजेश्वरी, रेखा गुप्ता, गुरुप्यारी सत्संगी निर्णायक रही।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष एडवोकेट सोहन लाल शर्मा, योगेश आवा, मुकेश शर्मा प्रचार प्रमुख, कमलेश राजपूत, आचार्य ब्रजेश नागर, कृष्णा सुरीर गुड्डू, इंदू सिंह, डॉ० हेमा सिंह, पविता सिंह, ममता सिंह, सुप्रिया, अंजलि गौतम, ममता पचौरी, डॉ० सपना गोयल, समिति पदाधिकारी, ग्रामवासी और कार्यकर्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
       

SHARE