यूपी में पराली जलाने की सैटेलाइट से लगातार निगरानी, लगेगा जुर्माना, होगी एफआईआर

यूपी में पराली जलाने की सैटेलाइट से लगातार निगरानी की जा रही है। पराली जलाने पर अब जुर्माना भरना होगा और एफआईआर दर्ज की जाएगी। किसानों को बताया जाए कि पराली जलाने की सैटेलाइट से लगातार निगरानी रखी जा रही है।

शुक्रवार को एनसीआर के आठ व 10 अन्य जिलों के डीएम-कमिश्नर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने यह निर्देश दिए। कहा कि जिलों में पराली जलाने की कड़ी निगरानी की जाए। 

राजस्व ग्राम के लिए लेखपाल की जिम्मेदारी तय की जाए कि वह अपने क्षेत्र में पराली न जलाने दें। ग्राम पंचायत, विकास खंड, तहसील व जिला स्तरीय टीमों का गठन कर जन जागरूकता व प्रवर्तन की कार्रवाई की जाए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गाजियाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, शामली, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर तथा अलीगढ़, मथुरा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बाराबंकी, रामपुर, एटा, इटावा, संभल व बरेली के डीएम-कमिश्नर जुड़े। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, सचिव कृषि राजशेखर आदि अधिकारी मौजूद रहे।

SHARE