इजराइल और फिलिस्तीन जंग के बीच ईरान ने बड़ा बयान

इजराइल और फिलिस्तीन जंग के बीच ईरान ने बड़ा बयान जारी किया है। जिससे ऐसा माना जा रहा है कि इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों के कारण हमास झुक गया है। ईरान के विदेश मंत्री के बयान के मुताबिक यदि इज़राइल हवाई हमले बंद कर दे तो हमास बंधकों को छोड़ देगा।

बीती रात भी हमास ने इजराइल पर रॉकेट से हमला किया। इस दौरान अचानक सायरन बजा और पांच सेकेंड के अंदर कई रॉकेट दिखाई दिए। लेकिन इजराइल ने आयरन डोम से उसे मार गिराया। इसकी तस्वीरें कैमरे पर क़ैद हुईं। हमास का दावा है कि इजराइल ने राफा क्रॉसिंग पर बमबारी की है।

राफा बॉर्डर के पास मौजूद सैनिक एक दूसरे का जोश बढ़ाने में लगे हैं। कंधे से कंधे मिलकर दर्जनों सैनिक- हिब्रू में इजरायल हमेशा रहेगा की धुन पर एक दूसरे का हौसला बढ़ाते हुए जम्प कर रहे थे। गाजा बॉर्डर पर अगर इजरायली सैनिक देश की रक्षा के लिए जी-जान से तैयार है तो आम लोग भी सैनिकों की मदद में पीछे नहीं है। जगह-जगह पर ऐसे कैम्प लगाये गए हैं, जहां पर सैकड़ों की संख्या में सैनिक आते हैं, थोड़ी देर आराम करते हैं, खाना खाते है, ज़रूरत के सामान लेते हैं और उसके बाद फिर मोर्चे पर वापस चले जाते।

SHARE