अब रेल यात्रियों को भी रिजर्वेशन चार्ट देखने को मिलेगा जिससे वह खाली सीट देखकर बुक कर सकते हैं। अब रदद् हुए टिकटों के कारण खाली हुई बर्थ आसानी से मिल सकेगी। रेलवे ने चार्ट बनने के बाद खाली सीटों की जानकारी को ऑनलाइन करने की व्यवस्था की है। इससे जो बर्थ जिस स्टेशन तक खाली हैं उन पर यात्री बुकिंग कर सकेंगे।
अभी तक ट्रेन चलने के करीब 4 घंटे पहले चार्ट बनता है जिसके बाद ट्रेन चलने के करीब आधे घंटे पहले दूसरा चार्ट तैयार किया जाता है। ऐसे में पहला चार्ट बनने के बाद यात्रियों को ऑनलाइन ही इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि कौन सी बर्थ खाली है, वह सीधे ऑनलाइन ही उन सीटों को बुक कर सकेंगे। इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप पर यात्रियों के लिए ‘चार्ट’ का नया ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
रेलवे के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कई यात्री चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसल करते हैं। जिसके बाद आखिरी अपडेटेड लिस्ट टीटी के हाथ सौंपी जाती है। यह सुविधा जैसे ही यात्रियों के लिए ऑनलाइन की जाएगी वैसे ही सभी अपने लैपटॉप और मोबाइल पर किसी कोच में कौन सी बर्थ खाली है और कौन सी बर्थ पर कौन यात्री कहां तक ट्रेवल करेगा सारी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी। ऐसे में यात्री अब टीटीई के भरोसे नहीं रहेंगे। हालांकि खाली सीटों का आवंटन टीटीई भी कर सकेंगे।
इसके अलावा नए अपडेट में अब ट्रेन का मैप भी आपको देखने को मिल जाएगा जिसमें ट्रेन में इंजन से कोच का नंबर और मैप दिया जाएगा ताकि बुजुर्ग यात्रियों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।