जीजीएम साइंस कॉलेज में शहीद छात्रों की दी श्रद्धांजलि, उपकुलपति ने जेजेएसएफ के चार छात्रों को जूस पिला कर छात्रों के तीन दिन का उपवास खुलवाया

जम्मू।

जम्मू ज्वाइंट स्टूडेंट फेडरेशन (जेजेएसएफ) की ओर से बुधवार को 1996 में शहीद हुए विद्यार्थियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जीजीएम साइंस कॉलेज परिसर में बने शहीदी स्थल पर शहीदों की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की गई। उधर, शहीदों की याद में जेजेएसएफ की ओर से रखा गया उपवास हवन और पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। जेजेएसएफ के राज्य अध्यक्ष पुष्विंदर सिंह मन्हास के नेतृत्व में कई स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं, शहीदों की याद में हलवा प्रसाद भी बांटा गया। 
इस दौरान क्लस्टर विश्विद्यालय के उपकुलपति प्रो. बेचन लाल, जीजीएम साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार गुप्ता, एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रिंसिपल डॉ. सुरिंदर कुमार, डीएन मेहता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने केशव मल्होत्रा, भरत वर्मा, विशाल कुमार और रितिक वर्मा को जूस पिलाकर उनका उपवास खुलवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद जीजीएम साइंस कॉलेज व एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स के शिक्षकों ने भी शहीद छात्रों को पुष्पांजलि अर्पित की।

पत्रकारों को  संबोधित करते हुए पुशविंदर सिंह (अध्यक्ष जेजेएसएफ) ने कहा कि 1966 में, तत्कालीन सरकार ने कृषि कॉलेज को जम्मू से कश्मीर (सोपोर) में स्थानांतरित करने की कोशिश की और जीजीएम साइंस कॉलेज के छात्रों ने सरकार के इस कदम के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान, जब पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों पर गोलियां चलाईं, तो 4 छात्र सरदार गुरचरण सिंह, गुलशन हांडा, बृज मोहन और सुभाष चंदर शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि जेजेएसएफ हर साल 16, 17 और 18 अक्टूबर को छात्र शहीद दिवस के रूप में मनाता है और जेजेएसएफ के चार कार्यकर्ता 16 अक्टूबर को तीन दिनों के लिए उपवास पर बैठते हैं और 18 अक्टूबर को शहीदी स्थल, जीजीएम साइंस कॉलेज में हवन करने के बाद उपवास समाप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि जेजेएसएफ जम्मू क्षेत्र के साथ अन्याय और भेदभाव के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

उपवास पर बैठे जेजेएसएफ के नेता केशव मल्होत्रा ने बताया कि इन शहीद छात्रों की बदौलत जम्मू में आज अलग मेडिकल कॉलेज, अलग जम्मू विश्विद्यालय, अलग कृषि विश्विद्यालय है। उन्होंने कहा  कि इन शहीद छात्रों से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम जम्मू के डोगरों और विशेषकर जम्मू के छात्रों के हकों की लड़ाई के लिए हमेशा लड़ते रहें। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जम्मू नगर के सभी कॉलेजों के नाम इन शाहिद छात्रों के नाम पर रखा जाए। 
इस मौके पर सुनील सिंह चौहान सचिव जेजेएसएफ, रघुनंदन, अभिषेक वर्मा, अमित वर्मा, अभिषेक शर्मा, राघव सिंह जेजेएसएफ अध्यक्ष एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स जम्मू, आर्यन शर्मा, तुषार वर्मा, वंश जोहल, ऋषव चौधरी, मनीष खुल्लर, वंश शर्मा , अंश अंगराल, कवि प्रताप सिंह, अश्मीत सिंह, दिशांत, हिमांशु साम्याल, लक्षदीप, वसुंद्रा, दीपांगी, दीपांजलि, पलक भट्ट, नीताली, करण, कनैया शर्मा, रमनदीप सिंह के साथ दर्जनों छात्र मौजूद थे।

SHARE