मध्य प्रदेश की बची हुई 94 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर भाजपा की बैठक में चर्चा

मध्य प्रदेश की बची हुई 94 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर भाजपा की बैठक में चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तय हुआ है कि अब किसी भी केंद्रीय मंत्री को विधानसभा चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से अभी तक कुल चार लिस्ट जारी की गई है जिसमें 136 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि आज हुई बैठक में 94 में से 92 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग चुकी है जबकि दो सीट को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की ओर से जारी होने वाली अगली सूची में शिवराज सिंह चौहान सरकार के 2 मंत्रियों का टिकट कट सकता है।हालांकि, ये दो मंत्री कौन-कौन होंगे इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं है। पार्टी की ओर से अभी तक जारी चार लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव के अखाड़े में उतारा गया है। वहीं, राज्य सरकार में मौजूदा 25 मंत्रियों पर भी पार्टी ने विश्वास जताया है।

मध्य प्रदेश में सबकी निगाहें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिकी थी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी बीजेपी अपने आखिरी दांव के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतार सकती है, लेकिन आज हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गई है। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। चुनाव परिणाम पांच राज्यों के साथ 3 दिसंबर को आएंगे।

SHARE