भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को पारी और 137 रनों से हराया

तरंग संवाददाता: भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को पुणे टेस्ट मैच में एक पारी और 137 रनों से हरा दिया है , इसके साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 2-0 से बढ़त बना ली है।
चौथे दिन ही जीत भारत ने अपने नाम कर ली , दक्षिण अफ़्रीका पर भारत की टेस्ट मैच में यह सबसे बड़ी जीत है , मैच में नाबाद दोहरा शतक जमाने वाले कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया.
चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारत के पास दक्षिण अफ़्रीका को फॉलोओन खिलाने का मौक़ा था , भारतीय कप्तान ने इस मौक़े का पूरा लाभ उठाया और दक्षिण अफ़्रीका की टीम को दोबारा बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया.
पहली पारी में 275 रन बनाने वाली दक्षिण अफ़्रीकी टीम दूसरी पारी में महज़ 189 रन ही बना सकी , दक्षिण अफ़्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत भी पहली ही पारी की तरह अच्छी नहीं रही.
उसके ओपनर एडिन मार्करम खाता भी नहीं खोल पाए थे जब उन्हें इशांत शर्मा ने आउट किया, दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 79 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुकी थी. यहीं से उसकी हार भी लगभग तय हो गई थी.
भारत के लिए उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि आर अश्विन ने दो विकेट लिए, इसके साथ ही इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को एक-एक सफ़लता मिली. उमेश यादव ने दक्षिण अफ़्रीका की पहली पारी में भी तीन विकेट झटके थे.
भारत ने अपनी पहली पारी 601/5 रनों पर घोषित की थी , यह विशालकाय स्कोर दक्षिण अफ़्रीका की दोनों पारियों के लिए काफी साबित हुआ.
भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार नाबाद 254 रन बनाए थे. इसके साथ ही ओपनर मयंक अग्रवाल ने भी 108 रनों की पारी खेली थी.
इस जीत के साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के कुल 200 अंक हो गए हैं. वह इस अंकतालिका में सबसे ऊपर है.
SHARE