जापान और सिंगापुर की तरह मानवरहित आधुनिक तरीके से होगा टोल संग्रह

जापान और सिंगापुर की तरह मानवरहित आधुनिक तरीके से टोल संग्रह करने की शुरुआत भारत में हरियाणा में सोनीपत के झिंझौली टोल से की जाएगी। अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 पर सोनीपत के झिंझौली में देश का पहला मानवरहित टोल प्लाजा बनाया जा रहा है। इसमें न तो टोल बूथ होगा न ही टोल कलेक्ट करने वाला कर्मचारी होगा। जापान और सिंगापुर की तरह आधुनिक तरीके से टोल संग्रह किया जाएगा। प्रत्येक लेन में हाई रेज्यूलेशन कैमरे और सैंसर होंगे जिनसे एक भी गाड़ी बिना टोल शुल्क के नहीं निकल सकेगी।

यहां अत्याधुनिक सेंसरयुक्त बूम बैरियर इंस्टाल किए गए हैं, जिसे एडवांस टोल मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जाएगा। जैसे ही वाहन इन सेंसर की रेंज में पहुंचेगा तो फास्टैग से शुल्क कट जाएगा और वाहन के पहुंचने से पहले ही बूम बैरियर उठ जाएंगे। सभी एक्जिट और एंट्री प्वाइंट पर भी सेंसर लगेंगे। इसमें किसी गाड़ी को रुकना नहीं पड़ेगा।

SHARE