बुजुर्ग बीमार मां के साथ वकील बेटा करता था मारपीट जिसमें उसकी पत्नी भी शामिल होती थी। उनकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस दरिंदगी का खुलासा लुधियाना की समाजसेवी संस्था मनुखता दी सेवा ने किया। संस्था की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही की और घर में लगे कैमरों की फुटेज चैक की गई जिसमें यह सब साफ हो गया।
बीमार बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटने वाले वकील बेटे को रूपनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रोपड़ बार एसोसिएशन ने भी उनकी सदस्यता रद्द कर दी है। मामला सामने आने के बाद रूपनगर पुलिस ने वकील बेटे अंकुर वर्मा, उसकी पत्नी सुधा वर्मा और नाबालिग बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एडवोकेट अंकुर वर्मा द्वारा अपनी मां के साथ की गई दरिंदगी के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन ने सख्त रुख अपनाया है। एसोसिशन के प्रधान एडवोकेट अमरीक सिंह कटवाल की अध्यक्षता में हुई बार की कार्यकारिणी की बैठक में सख्त फैसला लेते हुए अंकुर वर्मा की सदस्यता रद्द कर दी गई।