फिरोजाबाद।
ए०डी०आर० भवन पर जनपद के समस्त बैंक प्रबन्धक की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.12.2023 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी।
अपरान्त 03:00 बजे समस्त बैंक प्रबन्धकों के साथ हुई बैठक में दिनांक 09.12.2023 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु चर्चा की गयी । अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, श्री यजुवेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बैंक प्रबंधकगण को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में एन० पी० ए० एकाउंटस से संबंधित नोटिसों को शीघ्र अति शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद को प्रेषित करें, जिससे की प्राप्त नोटिसों को समय से तामिला कराया जा सके तथा यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से, करना सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी श्री राजीव सिंह द्वारा उपस्थित समस्त बैंक प्रबन्धकों को अधिकाधिक वादों के निस्तारण एवं इस कार्यालय को अतिशीघ्र नोटिस प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। ताकि उपरोक्त नोटिसों का तामीला समय से किया जा सके।
बैठक में प्रबंधक प्रमुख श्री बैंक सुरेश करेरा, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक श्री गौरव प्रताप यादव, केनरा बैंक के प्रबंधक श्री मनीष कुमार, इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधक श्री शिवेंद्र पाठक, पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंधक मुनेंद्र कुमार, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंधक श्री भूपेन्द्र यादव एवं सेंट्रल बैंक के प्रबंधक श्री हरेन्द सिंह उपस्थित रहे।