कमलनाथ ने कहा कि ‘अखिलेश वखिलेश की बात छोड़ो’, अखिलेश ने कांग्रेस अध्यक्ष (यूपी) को कहा ‘चिरकुट’

कमलनाथ ने कहा कि ‘अखिलेश वखिलेश की बात छोड़ो’, अखिलेश ने कांग्रेस अध्यक्ष (यूपी) को चिरकुट कह दिया है। इन संकेतों के चलते हुए I.N.D.I.A. गठबंधन के लोकसभा चुनाव से पहले ही बिखरने की उम्मीद बन गई है।

अखिलेश यादव ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को चिरकुट नेता कह दिया। तो अजय राय ने अखिलेश यादव को लेकर एक और विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा ‘जिसने अपने पिता का सम्मान नहीं किया वे मेरा क्या करेंगे’। राहुल गांधी के कहने पर कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अखिलेश यादव को फोन कर बयानबाजी पर रोक लगाने की बात कही है।

एमपी के चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए कांग्रेस ने सुई के नोंक बराबर जमीन न देने वाली जिद पकड़ ली। इस बात से अखिलेश यादव के लोग अब कांग्रेस को उसकी ही भाषा में जवाब देने के मूड में हैं। पार्टी के एक मुस्लिम विधायक ने कहा ‘कांग्रेस यूपी में माहौल बना रही है कि मुसलमानों के लिए सबसे बेहतर उनकी ही पार्टी है। वे हमारे बारे में बताते हैं कि हम बीजेपी से मिले हुए हैं। ये काम तो पीठ में छुरा घोंपने जैसा है’।

अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे पार्टी के एक नेता ने कहा ‘कांग्रेसी हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं। जवाब देना हमें भी आता है’। यूपी में इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल हैं। पिछले महीने भर से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में किच-किच जारी है। अखिलेश यादव को लगता है कि यूपी में कांग्रेस जमीन पर कहीं नहीं है।

SHARE