कांग्रेस वालों ने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वालों ने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। आज पीएम मोदी ने दुर्ग में रैली को संबोधित करते हुए सीएम बघेल पर जमकर हमला बोला। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर्स से 508 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगा है। इसको लेकर बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्ग की रैली में कहा कि कांग्रेस ने सट्टेबाजी के जरिए जनता का पैसा लूटा है। इन्होंने महादेव के नाम पर घोटाला किया है। यहां की कांग्रेस पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि उनके भ्रष्टाचारियों से क्या संबंध हैं। मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने छत्तीसगढ़ को लूटा है, उन पर कार्रवाई अवश्य होगी।

रैली में पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के रिपोर्ट कार्ड में घोटाले की कमी नहीं है। कांग्रेस का सिर्फ एक काम है, अपनी तिजोरियां भरना। लेकिन अब इस भृष्ट सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है।

SHARE