दिल्ली एनसीआर में साँस के साथ जहर ले रहे हैं

दिल्ली एनसीआर में साँस के साथ जहर ले रहे हैं। दिल्ली में अब ओवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 410 दर्ज किया गया, जो कि बेहद गंभीर स्थिति है। शनिवार की बात करें तो लगभग पूरे दिन धूप नहीं निकली और धुंध छाई रही। नेशनल हाई वे समेत अन्य जगहों पर विजिविलिटी पर भी असर पड़ा है।रविवार को भी धुंध के छाए रहने की आशंका है।

दिल्ली में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर 400 से 500 के बीच रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में पूरी दिल्ली गैस चेंबर बनी हुई है और दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। कई जगहों पर एंटी स्मॉग गन इस्तेमाल की जा रही है लेकिन, प्रदूषण पर इससे ज्यादा प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है।

ऐसी हालत में हॉस्पिटल्स में भी प्रदूषण की वजह से होने वाली समस्याओं के मरीज बढ़ गए हैं। ज्यादातर बच्चों और बुजुर्गों पर इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। वहीं डॉक्टर्स ने मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों के लिए मास्क लगाने की सलाह दी है। ताकि प्रदूषण से बचा जा सके।

SHARE