दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदा एक शख़्स

नई दिल्ली: दिल्ली के चिड़ियाघर में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार को चिड़ियाघर घूमने आया एक युवक अचानक शेर के बाड़े में 8 फीट नीचे कूद गया।
इस बीच वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया , तो सुरक्षा गार्ड्स की नजर उस पर पड़ गई, जिसके बाद उसे बचा लिया गया। वहीं, युवक को बचाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है,
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक , युवक का नाम रेहान खान है और उसकी उम्र 21 साल , उसके पिता का नाम नबी हसन खान और पश्चिम विहार इलाके का रहने वाला है।
घटना के बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ है , जिसमें यह युवक शेर के बाड़े में कूदने के बाद उसके सामने पहले खड़ा रहता है फिर शेर के सामने लेट जाता है। जिस बाड़े में युवक कूदा वह 8 फीट गहरा है।
दिल्ली चिड़ियाघर के अधिकारी के मुताबिक- ‘यह करीब साढ़े बारह बजे की घटना है। शेर का नाम सुंदरम है और उसकी उम्र 10 साल है। शेर के 17 नंबर बाड़े में रेहान नाम का शख्स कूद गया।
एक गार्ड को बताकर अंदर कूद था, इसलिए तुरंत क्विक रिस्पॉन्स टीम अंदर पहुचीं। युवक को बचाने के क्रम में शेर का पहले ध्यान भटका कर उसे बाड़े के दूसरे हिस्से में ले जाया गया।
इसके बाद उसे बेहोश किया गया। इस दौरान रेहान तकरीबन 15 मिनट तक बाड़े के अंदर रहा। फिर दमकल विभाग पुलिस मौके पर आई। रेहान हमारे स्टाफ से बोला- मैं मरने आया हूं। हमारी 10 लोगों की टीम ने उस लड़के को सकुशल बाहर वापस निकाला।
SHARE