कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को इजराइल के प्रधानमंत्री का खरा और कडा जवाब

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने एक बयान में गाजा पट्टी में इस्राइल की कार्रवाई की आलोचना की और कहा कि ‘गाजा पट्टी में इस्राइल द्वारा मारे जा रहे महिलाओं, बच्चों की मौतों का अब अंत होना चाहिए।’

ट्रूडो के बयान पर इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने करारा जवाब दिया है। नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर ट्रडो को संबोधित करते हुए लिखा ‘यह इस्राइल नहीं है, जो जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बना रहा है बल्कि यह हमास है जो लोगों की गर्दन काट रहा है, उन्हें जला रहा है और नरसंहार कर रहा है।

हमास का हमला यहूदी नरसंहार के बाद यहूदियों पर की गई सबसे भयानक त्रासदी है। इस्राइल आम नागरिकों को बचाने के लिए सबकुछ कर रहा है जबकि हमास लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए सबकुछ कर रहा है।’

नेतन्याहू ने ये भी लिखा कि जो देश हमास द्वारा किए गए हमले और अपहरण और नरसंहार को नजरअंदाज करते हुए हमास की तरफदारी कर रहे हैं, वे सीधे तौर पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। ‘सभ्य देशों को इस्राइल का समर्थन करना चाहिए ताकि हमास की बर्बरता को हराया जा सके।’

SHARE