कांग्रेस ने तेलंगाना में जनता को दिया लॉलीपॉप, घोषणापत्र में किए बडे बडे वादे

कांग्रेस ने तेलंगाना में जनता को दिया लॉलीपॉप जिसमें महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति महीने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राज्य के सभी घरों में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का जुमला दिया गया है।

साथ ही रायतू भरोसा के तहत हाल साल किसानों को 15,000 रुपए की निवेश में सहायता देने और खेतों में काम करने वाले मजदूरों को 12,000 रुपये देने का चुनावी घोषणापत्र में वादा किया है। इसके अलावा चेयुथा के तहत पात्र लाभार्थियों को 4,000 रुपये का सामाजिक पेंशन एवं 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा कर युवाओं को ललचाने की कोशिश भी की है।

जिन परिवारों के पास घर नहीं है उन्हें आवास स्थल उपलब्ध कराए जाएंगे और ‘इंदिरम्मा इंदलू’ योजना के तहत घर के निर्माण के लिए ₹5 लाख दिए जाएंगे। राज्य के छात्रों के लिए ‘युवा विकासम’ योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत ₹5 लाख की सहायता प्रदान की जाएगी।

कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र के अनुसार, सभी तेलंगाना आंदोलन सेनानियों को 250 वर्ग गज का आवास स्थल प्रदान किया जाएगा।

SHARE