जहां चारों तरफ पानी होने के बावजूद आग का गुबार चारों तरफ फैल गया। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला है, जहां समुद्र में मछुआरों की एक नाव में आग लग गई। ये आग इतनी भंयकर थी कि देखते ही देखते उसने आसपास खड़ी दूसरी नावों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
ये हादसा रविवार देर रात फिसिंग हार्बर में रखी एक नाव में अचानक आग लगने से हुआ, जिसके बाद आग ने दूसरी नावों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वहां खड़ी सभी नाव जलकर राख हो गईं।इस आग में करीब 40 नाव जलकर खाक हो गई हैं।
आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग को इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद से चारों तरफ हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
विशाखापट्टनम के ADG रवि शंकर ने बताया कि सभी नाव किनारे पर खड़ी थीं। इस दौरान कुछ लड़कों की मौजूदगी में एक नांव में आग लग गई। ADG के मुताबिक आशंका है कि लड़कों के पार्टी करने के दौरान ये आग लगी हो। उन्होंने बताया कि जिस नांव में आग लगी थी उसमें डीजल और गैस सिलेंडर का पूरा टैंक था।