राजस्थान में कांग्रेस ने फोडा है चुनावी बम। राजस्थान की क्रांतिकारी चिरंजीवी योजना में ₹25 लाख तक के मुफ्त इलाज की राशि और बढ़ा देनी चाहिए। आज, इसे बढ़ा कर ₹50 लाख के मुफ्त इलाज की, भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बना दिया गया है।’ राहुल गांधी ने आगे लिखा कि- ‘अब राजस्थान में किसी भी गरीब या मध्यम वर्गीय परिवार को बड़े से बड़े इलाज के लिए न तो अपना घर बेचना पड़ेगा और नही कर्जा लेना पड़ेगा और न ही गहने गिरवी रखने होंगे।’
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में इस राशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का ऐलान किया है। खास बात ये है कि इस पॉलिसी के तहत राजस्थान के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पूरी तरह निश्शुल्क है। हालांकि यह पॉलिसी हर साल बाद रिन्यू करानी होती है। योजना के तहत ब्लैक फंगस, हार्ट सर्जरी, ट्रांसप्लांट, जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज भी कराया जा सकता है।
योजना का लाभ सिर्फ वही व्यक्ति ले सकता है जिसकी सालाना इनकम 8 लाख रुपये से कम है। इन परिवारों के प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करती है।