बच्चों पर अभिभावकों का दबाव आत्महत्या के बढ़ते मामलों की असली वजह

बच्चों पर अभिभावकों का दबाव आत्महत्या के बढ़ते मामलों की असली वजह है। कोटा में इस साल अभी तक 24 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं।

कोटा में निजी कोचिंग संस्थानों के नियमन और उनके लिए न्यूनतम मानक तय करने के लिए कानून बनाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय बेंच ने इस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।सुप्रीम कोर्ट ने कहा क‍ि समस्या अभिभावकों की है कोचिंग संस्थानों की नहीं है।

कोर्ट ने कहा क‍ि बच्चे अपने मां-बाप की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं, जिस वजह से वो आत्महत्या कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा है क‍ि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा और उनके अभिभावकों का दबाव आत्महत्या के बढ़ते मामलों की वजह है।

SHARE