संत मीरा बाई के 525 वें जन्मोत्सव पर विशेष 525 रुपये का स्मारक सिक्का व 5 रुपये का डाक टिकट प्रधानमंत्री मोदी ने जारी किए

मथुरा।

भगवान श्री कृष्ण की भक्ति और प्रेम के लिए विश्व विख्यात मीरा बाई के 525 वें जन्मोत्सव को ’’बृज रज उत्सव-2023’’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गुरुवार को मथुरा में मीरा बाई की स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक विशेष 525 रुपये का स्मारक सिक्का भी जारी किया। यह 525 रुपये मूल्य का पहला सिक्का है। इस विशेष 525 रुपये के सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम है जोकि 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा व 05-05 प्रतिशत जस्ते व निकिल के मिश्रण से बना है। इस सिक्के में एक तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे मूल्यवर्ग 525 एवं दूसरी तरफ मीराबाई का चित्र मुद्रित है। इस चित्र के ऊपर हिंदी तथा नीचे अंग्रेजी में ’’संत मीरा बाई की 525 वीं जयंती’’ लिखे होने के साथ मीरा बाई के चित्र के दाएं और बाएं 1498 और 2023 अंकित है।

’’बृज रज उत्सव’’ में मथुरा पधारे मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त संत मीराबाई जी के सम्मान में उनके 525 वें जन्मोत्सव के अवसर पर 05 रूपये का डाक टिकट जारी किया। उन्होंने कहा कि उन्हें भगवान श्री कृष्ण जी की अनन्य भक्त की स्मृतियों को संजोने का जो अवसर प्राप्त हुआ है यह बड़े हर्ष का विषय है। उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि वह भी संत मीराबाई जी के ईश्वर प्रेम के प्रति स्वयं को समर्पित कर दिखाए जाने वाले मार्ग पर चलें।

मुख्यमंत्री श्री योगी अदित्यनाथ जी ने कहा कि विगत साढ़े नौ वर्षों में देश की 142 करोड़ की आबादी ने एक नए भारत का दर्शन किया है, वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढा है। जब हमारे प्रधानमंत्री जी दुनिया में कहीं भी जाते हैं तो पूरी दुनिया उनका अभिनंदन करती है, जिससे स्वाभाविक रूप से 142 करोड़ भारतवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बनकर आज पूरे देश और दुनियां को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उत्तराखंड का केदारनाथ धाम एक नए गौरव की अनुभूति दिला रहा है। उज्जैन के महाकाल का महालोक हो या फिर हमारी बृजभूमि, आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में सभी का सर्वांगीण विकास हुआ है।

इस अवसर पर प्रदेश के मा0 उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक एवं श्री केशव प्रसाद मौर्य, मा0 पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह, मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी, मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह, मा0 सांसद श्रीमती हेमा मालिनी, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्री किशन चैधरी, मा0 महापौर मथुरा-वृंदावन श्री विनोद अग्रवाल, मा0 विधायक मथुरा श्री श्रीकांत शर्मा, मा0 विधायक बलदेव श्री पूरन प्रकाश, मा0 विधायक गोवर्धन ठा0 मेघश्याम सिंह, मा0 विधायक मांट श्री राजेश चैधरी, मा0 एमएलसी श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी एवं ठा0 ओमप्रकाश सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद शैलजा कांत मिश्र, मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी, एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ, आईजी दीपक कुमार, डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त शशांक चैधरी, सीईओ उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद नगेन्द्र प्रताप, सीडीओ मनीष मीना समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

SHARE