विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद घटक दलों की यह तकरार और भी बढ़ गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ साफ कहा है कि यह कांग्रेस की हार है। गठबंधन के घटक दलों की 6 दिसम्बर को होने वाली बैठक के बारे में ममता ने बताया कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी ने फोन पर भी उन्हें नहीं बताया है।
ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में हार पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि यह जनता की नहीं, कांग्रेस की हार है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत इसलिए हुई है, क्योंकि गठबंधन के पार्टियों ने एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़ा है।
बता दें कि इसके पहले गठबंधन की जब बैठक हुई थी, तो जातीय जनगणना के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस ने असहमति जताई थी। वहीं ममता बनर्जी ने बंगाल में कांग्रेस को केवल दो सीटें देने का प्रस्ताव दिया था। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी।
इसके अलावा अन्य घटक दल माकपा पहले भी ऐलान कर चुका है कि बंगाल में टीएमसी के साथ उनका समझौता नहीं होगा। वे अलग चुनाव लड़ेंगे। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद घटक दलों की यह तकरार और भी बढ़ गई है।