सूरज में हो गया है छेद, बन गया आठ लाख किलोमीटर बड़ा गड्ढा, इस गड्ढे में समा सकती हैं 60 पृथ्वी

सूरज में हो गया है छेद, सूरज की सतह पर आठ लाख किलोमीटर बड़ा गड्ढा है। इस छेद की की चौड़ाई इतनी बड़ी है, जिसमें 60 पृथ्‍वी समा सकती हैं। नासा ने इस छेद को ‘कोरोनल होल’ नाम दिया है। खगोलशास्त्रियों का कहना है कि इस कोरोनल होल से सोलर विंड पृथ्वी की तरफ आ रही हैं, जिसके चलते पृथ्‍वी का रेडियो और सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्‍टम टूट भी सकता है।

नासा द्वारा सूर्य को लेकर की जा रही स्‍टडी के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि सूरज की सतह पर आठ लाख किलोमीटर बड़ा गड्ढा हो गया है।

सूरज की सतह पर जो छेद हुआ है, उससे निकल रही सोलर तरंगें धरती पर परेशानी का सबब बन सकती हैं। नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि सूरज पर बने इस छेद की शुरुआत 4 दिसंबर को हुई थी। यह कोरोनल छेद एक दिन के भीतर अपने चरम आकार तक पहुंच गया है और इसका साइज 60 पृथ्‍वी जितना बड़ा हो गया है।

SHARE