भजनलाल शर्मा का जन्मदिन और राजतिलक एक ही दिन 15 दिसम्बर को होगा। राजस्थान के होने वाले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भरतपुर से आते हैं और लंबे समय तक संगठन के लिए काम करते रहे हैं। भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के लिए जमीनी स्तर पर काफी काम किया है। शर्मा प्रदेश के महामंत्री के तौर पर भी लंबे समय तक काम कर चुके हैं।
नए सीएम के नाम के ऐलान के साथ ही ये भी तय हो गया कि भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक के बाद भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान किया है।
शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि 15 दिसंबर तक तीनों राज्यों में सीएम अपना पदभार संभाल लेंगे। इसके पीछे बड़ी वजह ये है कि 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहे हैं और हिंदू रीति के मुताबिक इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। यही नहीं इसी दिन राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जन्मदिन भी है। इसी दिन भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।