नए साल पर जश्न के लिए मनाली में अधिकतर होटल फुल, हिमाचल और उत्तराखंड की सड़कों पर लगने लगा है जाम

नए साल पर जश्न के लिए मनाली में अधिकतर होटल फुल हो गए हैं। देश में न्यू ईयर वीक शुरू होते ही छुट्टियों का माहौल बनना शुरू हो गया है। इसके साथ ही लोग पहाड़ों की ओर उमड़ने शुरू हो गए हैं। पर्यटकों के पहुंचने से हिमाचल और उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई है। मनोली, रांगड़ी, कसोल, अटल टनल ऐसे ही जाम से दो-चार हो रहे हैं।

होटलों में 80 प्रतिशत कमरे बुक हो चुके हैं। केवल पहाड़ी इलाकों में ही नहीं, मुंबई- गोवा में छुट्टी मनाने के लिए निकले लोगों की वजह से जाम की खबरें आ रही हैं। रायगढ़-मुंबई गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग और मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर जाम लगने लगा है।
मौसम विभाग ने न्यू ईयर के मौसम के लिए अहम भविष्यवाणी की है। मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 29 या 30 दिसंबर के आसपास पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने वाला है। इसकी वजह से पश्चिमी भारत और उत्तर-पश्चिम भारत में नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को बारिश हो सकती है।

SHARE