रॉबर्ट वाड्रा बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, ईडी करेगी जायदाद घोटालों की जाँच

रॉबर्ट वाड्रा बढ़ने वाली हैं मुश्किलें क्योंकि ईडी जायदाद घोटालों की जाँच कर रही है। ईडी जल्द आर्म्स डीलर संजय भंडारी केस से जुड़ी जांच में रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी सुमित चड्ढा और सी.सी. थंपी के साथ रोबर्ट वाड्रा के कनेक्शन और इनके बीच मे हुई मनी ट्रेल की जांच कर रही है। दरअसल ईडी का आरोप है कि सी.सी. थंपी और रॉबर्ट वाड्रा ने न सिर्फ फरीदाबाद में जमीन खरीदी बल्कि दोनों के बीच फाइनेंशियल रिश्तें भी हैं।

जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि संजय भंडारी और रोबर्ट वाड्रा के बीच की कड़ी हैं सीसी थंपी और सुमित चड्डा। दरअसल, लंडन में 12, Ellerton House, Bryanston Square स्तिथ घर को 2009 में आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने खरीदा था, जिसे जून 2010 में आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने कागजों में थम्पी को बेच दिया, लेकिन ED की जांच के मुताबिक असल में ये घर रॉबर्ट वाड्रा का है और बेनामी संपति और जांच से बचने के लिये थम्पी को ये फ्लैट कागजों में बेचा गया। साथ ही, इस पूरे मामले की जांच राबर्ट वाड्रा के विदेश में छिपी ब्लैकमनी को लेकर भी है।

SHARE