कनाडा में लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रेसिडेंट सतीश कुमार के घर पर हमला हुआ। हमलावरों ने ऑटोमेटिक हथियारों का इस्तेमाल किया। जानकारी के मुताबिक करीब 11 राउंड फायरिंग की गई है। 27 दिसंबर को सबह 8 बजकर तीन मिनट पर ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर के 80 एवेन्यू में इस वारदात को अंजाम दिया गया लेकिन इसकी जानकारी मीडिया में अब सामने आई है। जिस शख्स पर हमला हुआ, वह लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रेसिडेंट सतीश कुमार के बेटे बताए जा रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों में कनाडा में भारतीय समुदाय के लोगों खासकर हिंदुओं पर लगातार हमले हुए हैं। उन हमलों के पीछे खालिस्तान समर्थक समूहों का हाथ रहा है। सतीश कुमार के बेटे के घर पर हुए हमले के पीछे कौन है, यह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो सका है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं और बहुत जल्द कुछ कह पाने की स्थिति में होंगे।
हमले में किसी शख्स को कोई चोट नहीं आई है लेकिन अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित परिवार का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घर के दरवाजों समेत कई जगहों पर गोली के निशान देखे गए हैं। जाँच अधिकारी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं।