पायलट ने नदी में उतार दिया सवारियों से भरा विमान

पायलट ने नदी में उतार दिया सवारियों से भरा विमान। रूस की पोलर एयरलाइंस का एएन-24 विमान याकुटिया क्षेत्र में जिर्यंका के पास कोलिमा नदी पर उतरा। हालांकि फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई है क्योंकि नदी में ठोस बर्फ की मोटी परत जमी हुई थी। पूर्वी साइबेरियाई परिवहन अभियोजक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पायलट की त्रुटि के कारण यह घटना हुई है।

अभियोजकों ने जमी हुई नदी पर विमान की तस्वीर भी शेयर की है। इजवेस्टिया अखबार ने यात्रियों के फ्लाइट से उतरने की तस्वीर भी शेयर की। वहीं, पोलर एयरलाइंस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “एएन-24 विमान जिर्यंका हवाई अड्डे के रनवे के बाहर उतरा। किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है।”
परिवहन अभियोजकों ने कहा कि 30 यात्रियों को ले जा रहा सोवियत काल का एंटोनोव-24 विमान गुरुवार को पायलट की गलती के कारण रूस के सुदूर पूर्व में एक हवाई अड्डे के पास जमी हुई नदी पर उतर गया।

SHARE