आगरा में परमानेंट आर्ट/पेंटिंग गैलरी और एग्जिबिशन ग्राउंड की जरूरत

मंडलायुक्त को ज्ञापन दिया गया, आगरा विकास प्राधिकरण पहल करे।

आगरा 7 जनवरी 2024

ब्रज मंडल हेरिटेज कंजरवेशन सोसायटी के अध्यक्ष ब्रज खंडेलवाल ने आगरा मंडलायुक्त, और नगरायुक्त, को संबोधित एक ज्ञापन में मांग की है कि पर्यटन नगरी आगरा में एक परमानेंट आर्ट, पेंटिंग, मूर्ति की एक गैलरी स्थापित की जाए जहां स्थानीय टैलेंट अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकें और कुछ व्यवसायिक लाभ कमा सकें। साथ ही आगरा शहर को एक स्थाई एग्जिबिशन ग्राउंड मिलना चाहिए, जहां लोकल इंडस्ट्रीज अपने उत्पादों का डिस्प्ले कर सकें।

हर रोज हजारों की संख्या में टूरिस्ट आगरा आते हैं जो इमारतों के अलावा आगरा की अन्य विशेषताओं से परिचित नहीं हो पाते हैं। पूर्व में किले के पास राम लीला ग्राउंड में नुमाइशें लगती थीं, प्रशासन के बेरुखी के चलते प्रदर्शनियां आयोजित होना बंद हो गया, और अब राम लीला के दिनों के अलावा, पूरे साल ये ग्राउंड फालतू पड़ा रहता है, जिसका उपयोग किया जाना समय की मांग है।

आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस दिशा में सार्थक एवं ठोस कदम उठाएं, और ब्रज मंडल की कला, संस्कृति एवं उद्योग धंधों को प्रोत्साहित करने के लिए एग्जिबिशन ग्राउंड और आर्ट गैलरी बनवाएं.

ब्रज खंडेलवाल
अध्यक्ष
ब्रज मंडल हेरिटेज कंजर्वेशन सोसायटी
आगरा

SHARE