दिल्ली में कोहरे के कारण 170 फ्लाइट प्रभावित, 53 फ्लाइट रद्द, 20 ट्रेनें लेट चल रही है, तापमान 3 डिग्री तक गिरा

दिल्ली में कोहरे के कारण 170 फ्लाइट प्रभावित, 53 फ्लाइट रद्द, 20 ट्रेनें लेट चल रही है। यहाँ कड़ाके की ठंड तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है। घने कोहरे ने रेल, हवाई और सड़क यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है।

दिल्ली हवाईअड्डा एफआईडीएस के अनुसार, बुधवार को कोहरे के कारण 170 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में देरी की सूचना है। कम विजिबिलिटी के चलते 21 घरेलू आगमन, 16 घरेलू प्रस्थान, 13 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान और 3 अंतर्राष्ट्रीय आगमन सहित कुल 53 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

कोहरे की वजह से अधिकांश ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत और हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित लगभग 20 ट्रेनें लेट चल रही है। इससे कई यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंस गए। बताया जा रहा है कि ज्यादातर ट्रेनें 6 घंटे से ज्यादा लेट चल रही हैं।

SHARE