राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के प्रथम दिन किया गया संगोष्ठी का आयोजन

महिला संबंधी अधिनियमों पर चर्चा करते हुए विभिन्न माध्यमों से किया जागरूक

फिरोजाबाद ।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश, जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के निर्देशन एवं महिला शक्ति केंद्र /हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन से महिला कल्याण अधिकारी व जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अनम अकाशा के नेतृत्व में दबरई सिविल लाइन स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत “महिला अपराध संबंधी” संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें, महिला संबंधी अधिनियमों पर चर्चा करते हुए साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, कन्या सुमंगला योजना विधवा पेंशन स्पॉन्सरशिप व अन्य विभागीय योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया और जिला समन्वयक व जेंडर स्पेशलिस्ट मोहिनी शर्मा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई व स्टिकर चिपकाए गए। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला क्षय रोग अधिकारी बृजमोहन सिंह, जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार, जिला समन्वयक वी जेंडर स्पेशलिस्ट मोहिनी शर्मा, सामाजिक कार्यकत्री अंजुली वर्मा, जिम्मी गुप्ता, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी गण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

SHARE