जहां भगवान राम ने रावण को हराने की शपथ ली थी वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा अर्चना की और समुद्र तट पर पुष्प अर्पित किए। पीएम ने कोठंडारामस्वामी मंदिर के दर्शन किए।
धनुषकोडी की पवित्र मिट्टी से ही भगवान राम लंका के लिए आगे बढ़े थे। ये जगह भरत के लचीलेपन और किसी भी चुनौती पर विजय पाने की क्षमता का प्रतीक है। धनुषकोडि को लेकर कहा जाता है कि इसी जगह पर पहली विभीषण भगवान राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी।
पीएम मोदी ने कोठंडारामस्वामी मंदिर के भी दर्शन किए और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लियाकोदंडारामस्वामी मंदिर श्री कोदंडाराम स्वामी को समर्पित है. जिसका अर्थ धनुषधारी राम है।
तमिलनाडु दौरे के दौरान पीएम मोदी पूरी तरह से राम भक्ति में लीन हैं। शनिवार को उन्होंने तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के दर्शन किए और वहां पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम ने हाथी को गुड़ खिलाकर उससे आशीर्वाद भी लिया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने रामेश्वरम में भव्य रोड शो भी किया था। पीएम ने रामेश्वरम के अग्नि तीर्थम पर डुबकी भी लगाई थी। साथ ही भगवान रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना भी की थी।