प्रभु श्रीराम के स्वागत में अयोध्या सज धज कर तैयार, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

Ayodhya: 500 वर्षों के तप के बाद आखिरकार आज प्रभु श्रीराम अपने नए और भव्य महल में विराजमान होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित संत समाज और वीवीआईपी लोगों की मौजूदगी में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगा.
अयोध्या को पुष्पों और रोशनी से सजाया गया है और रविवार को जगह-जगह लगाये गये लाउडस्पीकर पर ‘राम धुन’ बजाई गई. शहरवासी भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में तैयार होकर सड़कों पर निकले और उनके पीछे-पीछे मंत्रमुग्ध भक्त भी रैलियों में शामिल हुए. पुष्प पैटर्न और रोशनी से ‘जय श्री राम’ का चित्रण करने वाले औपचारिक द्वार शहर की आभा को बढ़ा रहे हैं.
7,000 से ज्यादा लोग आमंत्रितों की लंबी सूची में हैं, जिसमे प्रमुख राजनेता, प्रमुख उद्योगपति, शीर्ष फिल्म सितारे, खिलाड़ी, राजनयिक, न्यायाधीश और उच्च पुजारी शामिल हैं. इस अवसर को मनाने के लिए, केंद्र ने सभी सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी दी है. जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भी शामिल हैं. कई राज्यों ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें 10,000 सीसीटीवी कैमरे लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी निगरानी के लिए तैनात किये गये हैं. अयोध्या में धर्मपथ और रामपथ से लेकर, जहां भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है, वही पुलिसकर्मियों को सड़कों पर गश्त करते देखा जा सकता है.
मुख्यमंत्री योगी ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने का आदेश दे चुके हैं. उत्साह फीका न हो और कोई अराजक तत्व माहौल न खराब करें. इसके लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. सुबह से पेट्रोलिंग, संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग अभियान, ड्रोन से निगरानी भी रखी जा रही है.
SHARE